आतंकियों ने शोपियां में मजदूरी करने वाले बिहार के तीन युवकों की गोली मार दी

आतंकियों ने शोपियां में मजदूरी करने वाले बिहार के तीन युवकों की गोली मार दी
X

जम्मू ।आतंकियों ने शोपियां में मजदूरी करने वाले बिहार के तीन युवकों को गोली मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है। बालटाल और पहलगाम बेस कैंप में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को कहा गया है। कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया है। 

शोपियां में गुरुवार शाम करीब नौ बजे हथियारबंद नकाबपोश आतंकी एसओजी कैंप के पास रहने वाले इरशाद हुसैन निवासी गागरोन के यहां घुस गए। उन्होंने वहां किराये में रहने वाले प्रवासी युवकों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद तीनों के कमरे में घुसकर पर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

Next Story