दिल्ली की एतिहासिक इमारतों पर हमले की फिराक में थे आतंकी, कुछ ठिकानों की कर ली थी रेकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई व कनाडा में बैठे खालिस्तान आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला समर्थित आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व नौशाद ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ये आतंकी दिल्ली में ऐतिहासिक जगहों व इमारतों पर हमला करना चाहते थे। इसके लिए आईएसआई ने इनको ग्रेनेड भेजे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई व कनाडा में बैठे खालिस्तान आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला समर्थित आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व नौशाद ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ये आतंकी दिल्ली में ऐतिहासिक जगहों व इमारतों पर हमला करना चाहते थे। इसके लिए आईएसआई ने इनको ग्रेनेड भेजे थे। इन्होंने दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक जगहों की रेकी कर ली थी। आरोपियों ने ये भी खुलासा किया है कि आईएसआई के अफसरों का विश्वास हासिल करने के लिए उन्होंने हिंदू लड़के को जानबूझकर हत्या करने के लिए चुना था। उसकी हत्या के बाद नौशाद के पास पैसे आए थे।
स्पेशल सेल की जांच में ये बात सामने आई है कि नौशाद जेल में लश्कर ए तय्यैबा व हरकत अल अंसार के आतंकी अशफाक के संपर्क में आया। इसके बाद वह लालकिले हमले के दोषी आतंकी आरिफ के संपर्क में आया। अशफाक ने नौशाद को लश्कर के आतंकी सोहैल से मिलवाया। सोहैज ने नौशाद को जेहादी बनाया।
सोहैल उसे ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने वाला था। सोहैल के कहने पर नौशाद पाकिस्तान जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए वर्ष 2019 में नेपाल दो बार गया। नेपाल में जिस अफसर को इसका पासपोर्ट बनाना था, वह रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो गया था। नौशाद जगजीत जहांगीरपुरी में रहने के दौरान वारदातों की तैयारियों के साथ ड्रग्स व हथियारों की तस्करी कर रहे थे। हत्या करने के बाद एक करोड़ रुपये मिलने थे...
कनाडा में बैठा आतंकी अर्श डल्ला खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू के सीधे संपर्क में है। अर्श डल्ला ने जग्गा को पंजाब के शिवसेना के उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा की हत्या करने के निर्देश दिए थे। अर्श डल्ला ने उपाध्यक्ष की हत्या की करने के बाद जगजीत को एक करोड़ देने देने का वायदा किया था। शिव सेना नेता की हत्या 27 से 31 जनवरी के बीच हत्या करनी थी।
जग्गा ने दिसंबर महीने के आखिर में शिवसेना नेता की हत्या करने के लिए रेकी कर ली थी। वहीं, पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सोहैल ने जग्गा व नौशाद को हिंदू नेताओं की दिल्ली व पंजाब में हत्या करने के लिए कहा था। इन्हें हिंदू नेताओं की हत्या करने के लिए मोटी रकम का लालच दिया गया था।
27 को बजरंग दल के नेता को मारना था आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि सोहैल ने होशियारपुर, पंजाब के बजरंग दल के नता जितेंद्र कुमार की हत्या करने के निर्देश दिए थे। नेता की हत्या करने के बाद उन्हें 50 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया था। उन्हें नेता की हत्या 27 जनवरी को करनी थी। इसके लिए जग्गा ने रेकी कर ली थी। पाक भागने की कोशिश दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार आतंकवादी नौशाद अली ने दिल्ली पुलिस के सामने अहम खुलासे किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे अपने पाकिस्तानी आकाओं से निर्देश मिले थे और उसने दो बार नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की कोशिश की थी। हालांकि इसमें वह नाकाम रहा। जैश-ए-मोहम्मद के चार सदस्यों की याचिका पर एनआईए से मांगा जवाबदिल्ली उच्च न्यायालय ने जैश-ए-मोहम्मद के चार सदस्यों की याचिका पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा है। याचिका में आतंकी गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती और ट्रेनिंग के एक मामले में उन्हें दी गई आजीवन कारावास की सजा को चुनौती दी गई है। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की पीठ ने चार अलग-अलग याचिकाओं पर नोटिस जारी कर एनआईए को अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। |