भीलवाड़ा में तेयुप ने किया 1174 यूनिट ब्लड एकत्रित
भीलवाड़ा(हलचल)
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव रक्तदान अमृत महोत्सव आज आयोजित हुवा . तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा के अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया ने बताया कि शहर में 10 स्थानों पर प्रातः 9 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन समारोह का आयोजन न्यू क्लॉथ मे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशीष मोदी सुभाष बहैड़िया एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने पधारे हुए सभी युवाओं एवं समाज जन से अपील की ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में जुड़े और रक्तदान कर मानवता के कल्याण में अपना एक कदम बढ़ाए । भीलवाड़ा में एक साथ 10 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1174 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
जिनका डाटा ई-रक्तकोष www.eraktkosh.in वेबसाइट पर सेव किया गया है और इस डाटा को हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपा जाएगा लाईफ टाइम एक ब्लड डाटा बैंक कलेक्शन का उपयोग आने वाले भविष्य में ब्लड की कमी होने पर भी डाटा से हम रक्त दाताओं को आग्रह करके रक्त डोनेशन करवा सकते हैं