आंजना एवं जाट के आतिथ्य में मरजीवी दुग्ध सहकारी समिति पर ठड का किया उद्धघाटन

आंजना एवं जाट के आतिथ्य में मरजीवी दुग्ध सहकारी समिति पर ठड  का  किया उद्धघाटन
X

निम्बाहेड़ा | राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आँजना के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार कों ग्राम पंचायत मरजीवी की दुग्ध उत्पादक समिति पर ठड  का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता चितोड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा ने
की तथा पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, संचालक मण्डल सदस्य चितोड़गढ़ भरत आंजना एवं शंकरलाल जाट उद्धघाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। प्रारम्भ में अतिथियों के उद्धघाटन समारोह स्थल पहुंचने पर ग्रामवासियो एवं दुग्ध समिति परिवार की और से कुमकुम तिलक लगाकर एवं उपन्ना ओड़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर ठडब् का उद्धघाटन किया। ठडब् के शुभारम्भ से ज्यादा से ज्यादा दुग्ध भंडारण किया जा सकेगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जीवन आंजना, पूर्व डेयरी अध्यक्ष जसराज आंजना, डला किशनपुरा सरपंच बाबुलाल धाकड़, सरपंच मरजीवी जशोदा बाई, राजू आंजना, नितेश आंजना, रमेश आंजना, अध्यक्ष डेयरी मरजीवि घनश्याम आजना,उपाध्यक्ष मेघराज आजना, सचिव दशरथ आजना, अमृत, रमेश, श्री चंद, हीरालाल, उकार, मांगीलाल, किशनआंजना, कन्हैया लाल, प्रथ्विराज आंजना , गणपत आंजना , अम्रत आंजना , पुरण आंजना, जीवनलाल, फतेह लाल,घनश्याम, जगदीश कैलाश, राहुल, भरत, हरीश, गोरधन, कारूलाल, नितेश राजेन्द्र, कारूलाल, मानसिंह, मानसिंहराहुल, विक्रम, राम लाल, दशरथ, मांगीलाल जी अर्जुन, जीवन, हीरालाल, ऊकार, रमेश गोपाल, कंवर लालधाकड़, भगत,राजु सेन, आयुष आजना, कमल आर्य, विजेश आंजना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थितथे।

Next Story