कंपनी के CEO और MD की हत्या, पूर्व कर्मचारी ने ही दिया वारदात को अंजाम

X
By - Bhilwara Halchal |11 July 2023 11:43 PM IST
बेंगलुरु । मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान ऐरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार के रूप में हुई है।
आरोपी की पहचान फेलिक्स के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, एक पूर्व कर्मचारी ने अपने दो साथी के साथ केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों अधिकारी की हत्या कर दी। हत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपित की पहचान एरोनिक्स के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स के रूप में की गई है। घटना के बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।
Next Story
