मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
X
By - Bhilwara Halchal |4 April 2023 7:57 PM IST
चित्तौड़गढ़ । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 7 अप्रैल को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा की तैयारियों एवं विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने मंगलवार को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एवीवीएनएल, कृषि विभाग, शिक्षा, यूआईटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं में घोषित विभिन्न संस्थाओं की स्थापना एवं अन्य कार्यों के लिए भूमि चयन जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण जनों की जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान चलाया जाएगा इसकी भी तैयारी करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अवाप्ति) शैलेश सुराणा, जिला परिषद के सीईओ राकेश पुरोहित सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Next Story