किशोरियों को दिखायी द केरला स्टोरी

किशोरियों को दिखायी द केरला स्टोरी
X


चित्तौड़गढ़। सर्व समाज महिला संगठन द्वारा विभिन्न सरकारी कालेज एवं स्कूलों में अध्यनरत वयस्क किशोरियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ’द केरला स्टोरी’ फिल्म निःशुल्क दिखायी।रश्मि सक्सेना ने बताया कि फिल्म में केरला राज्य की वर्तमान में घटित हुई कुछ सत्य घटनाओं को दर्शाया गया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई है। फिल्म को देख कर अगर 50 प्रतिशत किशोरियां भी अगर सजग होती हैं और अपने माता पिता को शर्मिन्दा होने से बचा पाती हैं तो यह सर्व समाज महिला संगठन की मुहिम ’हमारी बेटियां हमारी जिम्मेदारी’ की जीत होगी।  इस अवसर पर मधु मठ्ठा, रेखा सेठ, निर्मला राठौड़, अनीता राठौड़, अलका चतुर्वेदी, इंद्रा शर्मा, शानू सक्सेना, ऋतु भोजवानी, वर्षा वंगानी, नलिनी मीणा, सुजाता बंसल, अलका टांक कविता अरोड़ा आदि भामाशाह सहयोगी बहनों के साथ दीक्षा वंगानी, अंजू शर्मा, श्वेता टेलर, गरिमा टेलर, सीमा अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।
 

Next Story