दिल्ली-NCR की हवा फिर से बनी जहरीली, दशहरा के मौके पर घर से बाहर निकलने में कतरा रहे लोग

दिल्ली-NCR की हवा फिर से बनी जहरीली, दशहरा के मौके पर घर से बाहर निकलने में कतरा रहे लोग
X

दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का स्तर खराब होता नजर आ रहा है. धीरे-धीरे गैस चेंबर में तब्दील हो रही दिल्ली की एयर क्वालिटी आज भी 300 पार देखी गई है. SAFAR के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार सुबह ओवरऑल AQI 303 दर्ज किया गया जो बीते दिन 309 देखा गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, पंजाबी बाग पर AQI 299 रहा, वहीं पूसा में ये 301 देखा गया. शादीपुर में 312, मुंडका में 310, परपड़गंज में 299 और लोधी रोड पर AQI 291 रिकॉर्ड किया गया.

आने वाले दिनों में और बिगड़ेंगे हालात

एक पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल (24 -25 अक्टूबर) को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा. साथ ही 26 अक्टूबर को भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बने रहने की उम्मीद है. 24 अक्टूबर को नॉर्थ-ईस्ट दिशा से हवाएं चलेंगी, इनकी गति 4 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं 25 अक्टूबर को नॉर्थ-वेस्ट दिशा से हवाएं चलेंगी और इनकी गति 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बता दें सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बैठक की. इसमें में मंत्री ने बताया कि दिल्ली मेट्रो (DMRC) को आदेश दिए गए हैं कि वह भीड़ वाले रूटों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाए. उन्होनें कहा डीटीसी को भी आदेश दिए गए हैं कि वे अपनी ज्यादा से ज्यादा बसों को सड़कों पर उतारे. साथ ही प्राइवेट बसों को हायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दें.

यूपी-बिहार में आज बारिश के आसार

एक तरफ जहां दिल्ली का ये हाल है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इससे कारण मैदानी इलाकों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा पंजाब-हरियाणा, यूपी-बिहार में आज हल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है लेकिन राजस्थान और गुजरात में मौसम ड्राई रहेगा.

Next Story