मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
X
By - piyush mundra |10 Oct 2023 6:55 PM IST
चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा में उपखंड कार्यालय, निंबाहेड़ा में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी निंबाहेड़ा रमेश सीरवी पुनाड़िया को विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए समस्त मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा-निर्देश दिए।
Next Story