चारण ट्रैवल्स ऑफिस में घुसकर मैनेजर से धक्का-मुक्की, तोडफ़ोड़ की, बुलेट और चार बाइक से आये थे हमलावर

चारण ट्रैवल्स ऑफिस में घुसकर मैनेजर से धक्का-मुक्की, तोडफ़ोड़ की, बुलेट और चार बाइक से आये थे हमलावर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। होटल लैंड मार्क स्थित चारण ट्रैवल्स के कार्यालय में घुसे लोगों ने मैनेजर से धक्का-मुक्की कर वहां रखे सामान तोड़ दिये। वारदात को लेकर संचालक ने आरोपितों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने बताया कि मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी राघवेंद्रसिंह चारण ने रिपोर्ट दी कि उसका कार्यालय लैंड मार्क होटल क्षेत्र में स्थित है। कार्यालय पर लोकेश जाट, बिना नंबरी बुलेट, जबकि चार बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर आये। इस दौरान ट्रैवल्स कंपनी कार्यालय पर मैनेजर करणसिंह पंवार, युवराजसिंह राठौड़, वीरेंद्रसिंह राठौड़ बैठे थे। ट्रैवल्स कंपनी कार्यालय पर आये लोकेश जाट व 5-7 लोगों ने पूछा कि नासिक के लिए कौनसी बस है। इस पर मुनीम करण सिंह पंवार ने कहा कि आज गाड़ी होल्ड है। नासिक के लिए कोई बस नहीं है। इस पर लोकेश जाट व अन्य 5-7 लोग ऑफिस में घुस आये और काउंटर व कंप्यूटर ले जाने लगे। ट्रैवल्स स्टाफ ने ऐसा करने से उन्हें मना किया तो आरोपितों ने कहा कि तुम्हारा सेठ राघव चारण कहां है । उसे हम जान से मारेंगे । स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट पर उतारू हो गये।  मैनेजर करण सिंह के साथ आरोपितों ने धक्का-मुक्की कर वहां रखा सामान तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story