जिले भर कि श्रेष्ठ गणेश महोत्सव को पुरस्कृत किया जाएगा समिति के पारितोषिक वितरण, वन भ्रमण, स्नेह मिलन का आयोजन 18 को
भीलवाड़ा | श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा शहर व जिले की 138 गणेश आयोजन समितियों को श्रेष्ठ आयोजन के लिए 18 सितंबर रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा समिति अध्यक्ष उदय लाल समदानी ने बताया कि समिति के सम्मान समारोह, पारितोषिक वितरण, वन भ्रमण, विशिष्ट सेवा सम्मान व स्नेह मिलन समारोह 18 सितंबर दोपहर 4 बजे आचार्य श्री भिक्षु सेवा संस्थान, अपना घर वृद्धाश्रम रिंग रोड आरसी व्यास कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में विविध आयोजन में कार्यक्रम करने वाली श्रेष्ठ 12 गणेश आयोजन समितियों को समिति द्वारा चार प्रथम, चार दितीय व चार तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा समिति द्वारा सेवा के उल्लेखनीय कार्य करने हेतु एक पुरस्कार विशिष्ट सेवा सम्मान के लिए दिया जाएगा समिति के आयोजित वर्ष भर में चिकित्सा शिविरों में सहयोग करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा इस हेतु समिति ने पूर्व में पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल टीम भी गठित की है जो श्रेष्ठ गणेश आयोजन समितियों के साथ पुरस्कृत होने वाले का चयन करेगी