डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरे केरिज-वे में ऑटो से टकराई बाइक, मां की मौत; बेटा जख्मी

डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरे केरिज-वे में ऑटो से टकराई बाइक, मां की मौत; बेटा जख्मी
X

घायलों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया, जहां बाइक सवार महिला पुष्पा रावत (65) को मृत घोषित कर दिया। इनके बेटे नरेंद्र रावत (41) को एलबीएस अस्पताल से जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।पूर्वी दिल्ली के शकरपुर स्थित नोएडा लिंक रोड पर हुए एक हादसे में बाइक डिवाइडर कूदकर दूसरे केरिज-वे में ऑटो से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे के अलावा ऑटो चालक व एक सवारी जख्मी हो गए।घायलों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया, जहां बाइक सवार महिला पुष्पा रावत (65) को मृत घोषित कर दिया। इनके बेटे नरेंद्र रावत (41) को एलबीएस अस्पताल से जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी ओर ऑटो चालक दिलीप को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पुष्पा रावत का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले कर दिया है।

पुष्पा रावत अपने परिवार के साथ जी-52, नोएडा सेक्टर-22 में रहती थीं। इनके परिवार में दो बेटे नरेंद्र रावत और देवेंद्र हैं। नरेंद्र साहिबाबाद स्थित एक होटल में शैफ की नौकरी करता है। इनके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। गुरुवार दोपहर को वह अपनी मां पुष्पा को बाइक पर बिठाकर चांदनी चौक खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। अभी वे नोएडा लिंक रोड होते हुए यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचे थे कि अचानक इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर कूदकर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और दूसरी ओर से आ रहे ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो चालक दिलीप व एक सवारी जख्मी हो गए। घायलों को पीसीआर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की वजह पता लगाने के लिए बाइक का मैकेनिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।

Next Story