महापुरुषों कि जयंतीयां इसी प्रकार मनाते रहना चाहिए -राम सिंह चन्दलाई

महापुरुषों कि जयंतीयां इसी प्रकार मनाते रहना चाहिए -राम सिंह चन्दलाई
X

जयपुर//अखिल भारतीय परमार (पंवार) क्षत्रिय महासंघ कि ओर से श्री राजपुत  सभा भवन में चक्रवर्ती सम्राट भोजदेव परमार जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   राजपुत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह जी चन्दलाई, अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह परमार बिजोलिया, शिशुपाल सिंह परमार अध्यक्ष अखिल भारतीय परमार(पंवार) संघ आदी ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती को एवं चक्रवर्ती सम्राट भोजदेव परमार के छायाचित्र पर  अतिथियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर नमन करते हुए शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं   राजपुत सभा भवन जयपुर के अध्यक्ष  राम सिंह जी चन्दलाई ने कहां कि महापुरुषों कि जयंतीयां इसी प्रकार मनाना चाहिए ,समाज में इतिहास एवं संस्कृति के विकास में मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए , राजपुत सभा इसके लिए हमेशा सहयोग प्रदान करती रहेगी । चन्दलाई ने कहा कि इडब्ल्यूएस के सरलीकरण कि केन्द्र सरकार से मांग कि गई है कि 10% से बढ़ाकर 14% इडब्ल्यूएस कोटा होना चाहिए एवं लोकसभा चुनाव में कम से  कम 5 सांसद सीटें राजपुत समाज की दी जाय एवं राजपुत सांसद पद से खाली हुई सीटों पर फिर से राजपुत को टिकट दिए जाने कि मांग कि ।

इस अवसर पर गणपत सिंह अध्यक्ष दहेज विरोधी, रधुवीर सिंह नाथावत,प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट,धीर सिंह, मोहन सिंह बगड़,आसु सिंह, श्रीमती दुर्गा कंवर , प्रताप सिंह राजावत, राजेन्द्र सिंह परमार फतेह सिंह गौड़,मंगल सिंह राव मादड़ा आदी ने सम्बोधित करते हुए चक्रवर्ती सम्राट भोजदेव परमार एवं बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को नमन किया । कार्यक्रम का संचालन जालिम सिंह परमार,जगत सिंह परमार , हरगोविंद सिंह परमार द्वारा किया गया ।

वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार (आईड़ाणा)ने बताया कि श्री राजपुत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह   चन्दलाई, विक्रमादित्य सिंह परमार, गणपत सिंह , महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रधुवीर सिंह नाथावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष राव भान सिंह जी रामपुरा , महिला इकाई राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष   मधु कंवर तंवर  , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जींवत कंवर परमार, देवीका तंवर आदी के करकमलों द्वारा महाराजा भोजदेव परमार  जन्म जयंती के अवसर पर राजपुत सभा भवन जयपुर में 14 फरवरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजि. के मेवाड़ संभाग महामंत्री कु.मंगल सिंह रावमादडा  द्वारा संकलित प्रमर प्रकाश -विलास तेज पुस्तक का विमोचन किया गया । पुस्तक में प्राचीन परमार राजवंश और विलास बूटरेचा राव वंश के अटूट संगम और हर युद्ध में अपनी सहभागिता को उजागर किया गया है मेवाड़ संस्थापक बाप्पा रावल के साथ बीज्जल राव के योगदान के भी पहलू के संदर्भ में व मुख्य रुप से उज्जैन के चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य के प्रमुख सामंत  राव वेताल भट्ट  के संदर्भ में ऐतिहासिक जानकारी स्वरूप पुस्तक में संकलित किया गया है यह इतिहास के पन्नों से लुप्त हुए इतिहास को उजागर किया गया है कार्यकर्म मे राजपूत समाज के गणमान्य सदस्यों ,पदाधिकारीयो की उपस्थिति में डॉ. हेमेंद्र सिंह सारंगदेवोत, डॉ. राव परिक्षित सिंह चढ़ासना , गुजरात का पुस्तक  उद्बोधन रहा डॉ. अजीत सिंह नारलाई ने पुस्तक कि समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया गया । इस अवसर पर प्रतिभाओं एवं अतिथियों का सम्मान किया गया।

Next Story