कोरोना काल का दंश लोगों के दिल-ओ-दिमाग से काफूर,इस साल दीपावली गुजरी खुशहाली वाली, तस्वीरों में दिखी खुशियों की झलक

कोरोना काल का दंश अब लोगों के दिल-ओ-दिमाग से काफूर हो चुका है. इस साल की दीपावली पर बाजार से लेकर हर घर-द्वार गुलजार नजर आए. लोगों ने रोशनी के पर्व दिवाली को दिल खोलकर मनाया. इन तस्वीरों के जरिये दीपावली की अदीप्त रोशनी के पलों पर डालिये नजर।

धनतेरस के दिन से लेकर दिवाली तक लोगों ने खरीदारी करने में पूरी दिलचस्पी दिखाई. किसी ने कार ली तो किसी ने दोपहिया वाहन.

दीपावली के पावन पर्व पर लोगों ने अपनी ड्रीम कार खरीदने में भी खुलकर दिलचस्पी दिखाई.

बाजारों में रंग-बिरंगी और आस्था के अनुरूप गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदने के लिए उमड़ी भीड़.

छोटी दिवाली से लेकर बड़ी दीपावली तक शाम ढलते ही पूरी धरा दीयों की चमक से जगमगा उठी.

मिठाइयों की दुकान में भी लोगों की भीड़ उमड़ती रही. स्वाद के शौकीनों का हुजूम घटता-बढ़ता रहा.

आभूषण की बिक्री भी धनतेरस के बाद से लेकर दिवाली तक पूरे जोरों पर नजर आई.

महापर्व के समय लोगों का अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद करता हुजूम हर जगह नजर आया. बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनद तक पर आपाधापी की स्थिति दिखी.

बर्तन की दुकानों पर भी अच्छी-खासी बिक्री दर्ज की गई है.

दीपावली के समय हर किसी की ख्वाहिश अपने घर तक जल्द पहुंचने की थी. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर पांव रखने की जगह मिलना भी मुश्किल नजर आया.

आतिशबाजी के शौकीनों ने महंगाई को मुंह चिढ़ाते हुए जमकर पटाखे खरीदे.

बर्तन की दुकानों की चमक धनतेरस के दिन से ही जवां हो गई.

दीपावली की शाम होते ही आसमान में रोशनी का नजारा कुछ बिखरा नजर आया.

घरों में लोगों ने अपनों के साथ रोशनी का पर्व धूमधाम से मनाया.

हर किसी ने दिवाली को मनाने के लिए विशेष इंतजाम किये थे. यह भी कुछ ऐसा ही नजारा है.

इस फूलों की विशालकाय रंगोली को देख सभी वाह-वाह कर उठे.

रात का अंधेरा दीपावली की रात कुछ यूं रोशनी से नहा उठी ज्यों इस पल का घने अंधकार को भी बेसब्री से इंतजार था.
