कार में फंसकर 2 किलोमीटर तक शव के घसीटे जाने के बाद चकनाचूर हो गई थीं हड्डियां

कार में फंसकर 2 किलोमीटर तक शव के घसीटे जाने के बाद चकनाचूर हो गई थीं हड्डियां
X

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को तड़के साढ़े तीन बजे एक कार में फंसकर 12 किलोमीटर कर घसीटे जाने के बाद युवक रिजपाल के शरीर की कई हड्डियां टूट गई थी। उसके पेट का हिस्सा भी कुचल गया था। पुलिस ने पंचनामा भरने के दौरान हाथ-पैर में 11 और सिर में 9 चोटों का जिक्र किया था। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ और वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

अत्यधिक चोट के चलते हुई मौत

 

मामले में रिजपाल के छोटे भाई ने थाना मांट में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कार चालक वीरेंद्र बघेल के खिलाफ लापरवाही से कार चलाकर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया गया है। आरोपित पुलिस अभिरक्षा में हैं। मामले में कार को जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें कि आगरा के रहने वाले वीरेंद्र बघेल दिल्ली के संगम विहार कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार को वह अपनी रिश्तेदारी से वैवाहिक कार्यक्रम निपटाकर वापस आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार में चाचा रामशरण, चाची पुष्पा, बहन बेबी, बहनोई भोला भी मौजूद थे। टोल प्लाजा पर कार रुकने के दौरान बंपर में एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। पड़ताल के बाद पता लगा कि शव इटावा के रहने वाले रिजपाल का था। जो 12 किलोमीटर तक कार के साथ घिसटता हुआ आया था। रिजपाल के शव का पोस्टमार्टम डॉ. गोपाल सारस्वत और राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया कि अत्यधिक चोट लगने के चलते उसकी मौत हुई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी मांट प्रदीप कुमार ने बताया कि वीरेंद्र पुलिस अभिरक्षा में है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

इस हादसे के बाद पुलिस उस बस की पड़ताल में जुटी हुई है जिसमें रिजपाल ग्रेटर नोएडा के परीचौक से इटावा के लिए सवार हुए थे। पुलिस जिस जगह से रिजपाल के बस में सवार होने की बात कही जा रही है वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालरही है। हालांकि अभी तक यह भी नहीं पता लग सका है कि रिजपाल सरकारी बस से घटनास्थल तक पहुंचा था या प्राइवेट बस से। मामले में एसपी ग्रामीण त्रिपुण बिसेन का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल मांट पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Next Story