गांधीनगर से चामटी खेडा को जोडने वाला ब्रिज कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण होने की उम्मीद
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा चामटी खेड़ा से गांधीनगर के मध्य गंभीरी नदी की पुलिया पर बनाए जा रहे हाई लेवल ब्रिज के अंतिम चरण के कार्य का सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्तमान में ब्रिज का अंतिम स्पान एवं रिटेनिंग वॉल का कार्य अंतिम चरण पर है। तकनीकी अधिकारियों एवं संवेदक को 15 अगस्त तक इस ब्रिज के शेष सभी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्रिज का कार्य पूर्व में तकनीकी कारणो से काफी समय से बंद पडा था, जिसको सभापति शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए इसका कार्य प्रांरभ करवाया तथा निर्माण कार्य के ऐस्टीमेट से राशि बढ जाने पर मण्डल की बैठक मे प्रस्ताव लेकर इस ब्रिज के कार्य को पूर्ण करवाये जाने के लिए 1.97 करोड रू. की राशि स्वीकृत कर इसका कार्य आदेश जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान सभापति शर्मा ने संवेदक को अन्तिम स्पान एवं रिटर्निग वॉल के कार्य के साथ ब्रिज के विद्युतीकरण, विद्युत पोल का कार्य भी प्रांरभ करने के निर्देश दिये। नगर परिषद द्वारा लगभग 9.15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार करवाए जा रहे इस हाई लेवल ब्रिज के निर्माण पूर्ण हो जाने के पश्चात गांधीनगर से रेलवे स्टेशन एवं महाराणा प्रताप सेतु मार्ग आने जाने के लिए एक सुलभ एवं वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। वही महाराणा प्रताप सेतु मार्ग के यातायात का दबाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा। इस दौरान पार्षद टिंकू धामानी, सुमित मीणा, कनिष्ठ अभियंता हरिमोहन प्रजापत सहित तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।