रेस्क्यू कर ले जा रही लोगो की बस रपटे पर फिसलकर पलटी, दो की मौत
मध्य प्रदेश के बड़वानी में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया। बारिश के चलते ग्रामीणों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने वाली बस नदी पर बने रपट पर फिसलकर पलट गई। हादसे में एक बालिका सहित एक बुजुर्ग की मौत हो गई, तो वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर अफरा तफरी का माहौल है, तो वहीं घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
Trending Videos
Next
Stay
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बड़वानी में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में कई गांवों में पानी भरने से जल भराव होने के चलते ग्रामीणों को जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों की ओर ले जा रही है। इस दौरान नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते अंजड़ के ग्राम बड़दा में रेस्क्यू कर ले जाने वाली बस नदी पर बने रपटे पर फिसल कर पलट गई। बारिश के चलते अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकाने का सपना लिए बस में बैठे करीब 20 से 25 सवारों में बस के पलटने से चीख पुकार मच गई, और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान एक 12 वर्षीय बालिका मनस्वी सहित 56 वर्षीय बुजुर्ग शोभाराम पाटीदार को गंभीर घायल होने पर अंजड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शेष घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।
इधर घटना को लेकर बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 15 से 17 यात्री सवार थे। जिन्हें जल स्तर बढ़ने पर रेस्क्यू कर लाया जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना के चलते दो लोगों की मौत हो गई। शेष सभी सवारों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है। बस में सवार एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि बस में 20 से 25 लोग सवार थे जिनमें से कुछ को हमने भी बचाया है। तो वहीं तीन से चार लोग अभी घटनास्थल पर ही हैं।