गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस गहरी खाई में गिरी 7 लोगो की,

गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस गहरी खाई में गिरी 7 लोगो की,
X


उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास रविवार को एक प्राइवेट यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। बस में गुजरात के 33 तीर्थयात्री सवार थे। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए हैं।मौके पर बचाव अभियान जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति लापता है और एक बस में फंसा है। वहीं, अब तक छह शवों को निकाला जा चुका है।घायलों को आपातकालीन 108 सेवा व एंबुलेंसों के जरिए अस्पताल भेजा रहा है। 

 

Uttarakhand Uttarkashi Bus Accident Many Pilgrim Died during return  from on Gangotri Dham Photos

 

रविवार शाम करीब सवा चार बजे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। बस गंगनानी के समीप अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ गिर गई। 

 

Uttarakhand Uttarkashi Bus Accident Many Pilgrim Died during return  from on Gangotri Dham Photos

 

गनीमत रही कि बस खाई में गिरते हुए पूर्व में हुए एक ट्रक हादसे के मलबे के ऊपर अटक गई। बस सीधे भागीरथी नदी में गिरती तो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।

Uttarakhand Uttarkashi Bus Accident Many Pilgrim Died during return  from on Gangotri Dham Photos

 

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बस हादसे में घायल 27 लोगों को खाई से निकाल लिया गया है।

Next Story