कार कि बैटरी हो गई है डिस्चार्ज, तो ऐसे खोलें कार के कीलेस दरवाजे
दुनियाभर में हर रोज नई नई तकनीकों का विकास और विस्तार हो रहा है और इनका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी जमकर किया जा रहा था. इसी का एक उदाहरण है कारों में मिलने वाला की- लेस एंट्री फीचर. यह चाभी लगाकर खोलने और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के बाद कार लॉकिंग का एक आधुनिकतम रूप है. इस फीचर के साथ आने वाली कारों में आप बिना कोई चाबी लगाए ही लॉक- अनलॉक और यहां तक कि इंजन को भी ऑन कर सकते हैं. यह फीचर कार की बैटरी के पॉवर पर काम करता है, लेकिन आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि अगर कभी कार की बैटरी डिस्चार्ज हो तो फिर कैसे इस कार में एंट्री की जाएगी? तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं की कैसे बैटरी डिस्चार्ज होने पर भी इस कार को अनलॉक किया जा सकता है.
कैसे काम करती है कार में कीलेस एंट्री?
जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि कीलेस एंट्री में बिना चाबी के के एंटर किया जा सकता है. लेकिन फीचर एक रिमोट कंट्रोल द्वारा काम करता है जो एक सेंसर के माध्यम से कार से जुड़ा होता है, जैसे ही कार के रिमोट को कार के पास ले जाया जाता है तो सेंसर अपने आप ही एक्टिवेट हो जाता है और कार को यह सिग्नल मिल जाता है कि कार ओनर, जिसके पास कार की चाबी है, वह कार के नजदीक है. फिर कार के डोर हैंडल पर लगे रिक्वेस्ट सेंसर बटन को पुश करने पर गाड़ी अनलॉक ही जाती है. ऐसे ही कार के इंजन को भी ऑन या ऑफ किया जाता है.
कैसे करें अनलॉक, जब बैटरी हो डिस्चार्ज?
यदि कभी कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो कीलेस रिमोट में एक हिड्डेन चाबी भी दी गई होती है, जिसकी सहायता से आप कार के डोर को ओपन कर सकते हैं. यह तरीका बिल्कुल सामान्य कारों की तरह ही कार्य करता है, जिसमें चाबी को डोर पर दिए गए लॉक में लगाया जाता है.