28 को लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी कीमत और खासियत?
अभी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगॉर ईवी है. अब इससे कम कीमत पर टिगॉर ईवी के लॉन्च होने के बाद इस मार्केट में और ज्यादा संभावना होंगी.
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने खुलासा कर दिया है कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग इसी महीने 28 सितंबर को की जाएगी. कंपनी की यह सबसे नए कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी होने वाली है साथ ही यह देश की पहली मास-मार्केट ईवी हैचबैक भी होगी.
कितनी होगी रेंज?
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार में कंपनी की मौजूदा ईवी टिगोर जैसी ही सुविधाएं मिल सकती हैं. इस कार में एक 75bhp की क्षमता वाला नया परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है जो IP67 रेटिंग के साथ आने वाले 26kWh की बैटरी पैक से जुड़ा होगा, यह एक ज्यादा एडवांस बैटरी पैक और ईवी पावरट्रेन है. इस कार से भी टाटा टिगोर के समान ही प्रति सिंगल चार्ज 306 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का विकल्प देखने को मिल सकता है.
कैसा होगा डिजाइन
टिगॉर ईवी की तरह, टाटा टिगॉर ईवी में भी ब्लू एक्सेंट की मौजूदगी के साथ बहुत सारी विशेषताएं हो सकती हैं, हालांकि फीचर्स के बारे ज्यादा अधिक जानकारी तो इसके लॉन्च के बाद ही पता चल पाएंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके बैटरी पैक की पोजिशनिंग कैसी होगी और इससे कार के बूट स्पेस पर कितना प्रभाव पड़ेगा. हालाँकि, अभी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगॉर ईवी है, और इससे कम कीमत पर टिगॉर के लॉन्च होने के बाद ज्यादा संख्या में ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित होंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को कितनी कीमत और रेंज के साथ लॉन्च करती है. टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी देश की सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार है और अभी बाजार में इसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जल्द ही इस सेगमेंट में अन्य कई कारें आने वाली हैं. जबकि हैचबैक सैगमेंट में देश में कोई भी इलेक्ट्रिक कार मौजूदा नहीं है इसलिए टाटा टिगॉर ईवी के पास इस सेगमेंट में अपना स्थान पक्का करने का भरपूर मौका है.