आजादी के सैनानियों की नगर परिषद कर रही है उपेक्षा, पुण्यतिथि पर नहीं ली गई सुध

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। आजादी के दीवाने चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि कल मनाई गई लेकिन शहर में लगी दो प्रतिमाओं की नगर परिषद ने सुध तक नहीं ली। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन प्रतिमाओं की न केवल साफ सफाई की बल्कि इनका रंग रोगन भी किया।
नगर परिषद भाजपा समर्थित बोर्ड की है और भाजपा देशक्ति का दम भरती है परन्तु परिषद में बैठे भाजपा के आला नेता ऐसे में मामलों में मूकदर्शक बने रहते है। विश्व हिंदू परिषद के अखिलेश व्यास ने हलचल को बताया कि आजाद चौक स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर सफाई नहीं की। इसी तरह आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ सर्किल पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है, टाइलें उखड़ गई है। प्रतिमा पर रंग रोगन नहीं है। प्रतिमा के पीछे का स्थल टूट चुका है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर रंग रोगन किया। व्यास ने बताया कि नगर परिषद का मात्र पानी का टैंक भेजने के अलावा कोई सहयोग नहीं रहा।
लोगों का कहना है कि शहर में जगह जगह प्रतिमाएं तो लगा दी गई है लेकिन उनकी देखरेख नहीं की जा रही है। कल पुण्यतिथि के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर सफाई कर राष्ट्रभक्त चन्द्रशेखर आजाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।