दावेदारों ने समर्थकों के साथ चयन समिति के समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर जताई दावेदारी
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तर पर अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी, जिसको लेकर प्रदेश चुनाव समिति द्वारा नियुक्त प्रत्याशी चयन समिति प्रभारियों ने चित्तौड़गढ में चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं की बैठक ली। चयन समिति प्रभारी गोविंद राम मेघवाल, जुबेर खान एवं लोकसभा क्षेत्र प्रभारी प्रताप भाई दुधात चित्तौड़गढ़ में जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली। जिसमें जिले की पाचों विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। जिले की निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट को छोड़कर अन्य चार जिसमें चित्तौड़गढ, बेंगू, बड़ीसादड़ी और कपासन से एक-एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने की। चुनाव समिति के प्रभारी मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अब ठान लिया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजना के दम पर सरकार वापस आ रही है। मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में मिशन 156 से भी ज्यादा विधायक जीत कर राजस्थान में पुनः कॉंग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने के कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ताओ की भावना को हाईकमान तक पहुचाँ दी जाएगी। प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित पार्टी है, लोकतंत्र मे कोई भी कार्यकर्ता अपनी दावेदारी कर सकता है। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। राजस्थान सरकार ने इतनी योजनाये लागू कर दी है कि देश मे सबसे बड़ा उदाहरण राजस्थान बन गया है। राजस्थान में कार्यकर्ताओ एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कांग्रेस की सरकार पुनः बनने जा रही है। सुरंेद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएंओ एवं कार्यकर्ताओ की मेहनत से राजस्थान में इतिहास बनने जा रहा है और गहलोत के नेतृत्व में सरकार बन रही है। बैठक में जिले के प्रभारी लालसिंह झाला,़ प्रभारी शंकर लाल गाडरी, सभापति संदीप शर्मा, प्रकाश चौधरी, शंकर लाल बैरवा, आनंदी राम खटीक, आर.डी. जावा, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पीसीसी सचिव हनुमंत सिंह, रणजीत लोठ, डेयरी चेयरमेन बद्री लाल जाट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतू कंवर भाटी, देवीलाल मेघवाल आदि मंचासीन थे। बैठक का संचालन हर्षवर्धन सिंह ने किया। इस दौरान कपासन, बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़, बेंगू, निम्बाहेड़ा, विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं आवेदकों ने सभी नेताओं से मिलकर अपनी राय रखी।