राजस्थान पंचायत सहायक शिक्षक संघ चित्तौडगढ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की कमान रामेश्वर गायरी बड़ीसादड़ी को सौपी
चित्तौडगढ । जैसा कि प्रदेश के 23749 पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक भाई बहनों को पता है 27 मार्च 2023 सोमवार से शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आगे विभिन्न मांगों को लेकर संगठन का महापड़ाव आरंभ होने जा रहा है पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्षों के द्वारा महापड़ाव की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है कुछ जिलों में अभी तक तैयारी सुचारू रूप से आरंभ नहीं हो पाई है अतः कुछ संघर्षशील साथियों को उन जिलों की नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है प्रवीण जसरापुर प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंषा पर विनोद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष आमेर कार्यकारी जिलाध्यक्ष जयपुर तथा रामेश्वर गायरी ब्लॉक अध्यक्ष बड़ीसादड़ी कार्यकारी जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ को नियुक्त किया गया। संगठन के संगठन मंत्री हुकमाराम जाखड़ विनोद सीवर जी से सलाह मशवरा करने के तत्काल बाद दोनों साथियों को नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है दोनों साथियों को अग्रिम शुभकामनाएं और संगठन आपसे उम्मीद करता है कि आप 27 तारीख से बीकानेर में होने जा रहे महापड़ाव में जिले का कुशल नेतृत्व करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में बहन भाइयों को महापड़ाव में शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे यह नियुक्तियां सिर्फ आंदोलन को सफल करने के लिए की जा रही है जिले के सभी साथी इन भाइयों का सहयोग करें आगे निर्णय आप अपने जिले की मीटिंग में करले संगठन को कोई आपत्ति नहीं है।