हुंडई वेन्यू एन लाइन का कंपनी ने जारी किया टीजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटिरियर तक दमदार

हुंडई वेन्यू एन लाइन का कंपनी ने जारी किया टीजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटिरियर तक दमदार
X

ऑटो डेस्क। हाल के दिनों में ही भारतीय बाजार में हुंडई ने अपने फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। लोगों ने इस गाड़ी पर काफी अनुकूल प्रतिक्रिया दी है। कोरिया की कार निर्माता कंपनी अब वेन्यू को एन लाइन के रूप में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की नई कार लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। आपको बता दें ये पिछले साल लॉन्च हुई i20 N लाइन पर आधारित होगी।

हुंडई वेन्यू एन लाइन

हुंडई वेन्यू एन लाइन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब वेन्यू एन लाइन का आधिकारिक टीज़र जारी हो गया है, जिसमें इस गाड़ी का लुक काफी बेहतरीन तरीके से दिखाई दे रहा है। कंपनी हुंडई वेन्यू एन लाइन को कुल दो वेरिएंट- N6 और N8 में पेश करेगी। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें सब 4 मीटर का स्पोर्टी डिजाइन इसके बंपर और फंट्र पर देखने को मिलता है। फ्रंट फेंडर , टेलगेट और लाइअप से अलग दिखने के लिए इसमें एन लाइन बैजिंग का इस्तेमाल हुआ है। कार के रियर प्रोफाइल को एक ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट द्वारा हेडलाइन किया जाएगा । इसके अलावा इसके रूफ रेल्स और ब्रेक कैलिपर पर लाल इंसर्ट एसयूवी की स्पोर्टी लुक मिलता है। हुंडई ने एन लाइन और स्टैंडर्ड मॉडल में अंतर दिखाने के लिए इसमें मिक्स ऑल व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

वेन्यू एन लाइन फीचर्स और इंजन

आपको बता दें कंपनी ने इस कार के अंदर कई फीचर्स दिए गए है। केबिन के अंदर एक ऑल-ब्लैक थीम है, वेन्यू के नियमित वेरिएंट में देखे गए डुअल-टोन थीम के बिल्कुल विपरीत है। वेन्यू एन लाइन में  8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ फीचर्स इसमें मिलते है।

 

सेफ्टी के रूप में इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसके इंजन को 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। जो 118 bhp और 172 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Next Story