पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान

बीकानेर जिले में शुक्रवार को मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करणी नगर चौकी में तैनात आसूदास रामावत पुत्र बजरंग रामावत निवासी काकडा का शव शुक्रवार को बाथरूम में लगे हुक से लटका मिला। साथी पुलिसकर्मी आसूदास को फंदे से उतारकर पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक कांस्टेबल 2008 में पुलिस में भर्ती हुआ था। पिछले एकसाल से वह मुक्ताप्रसाद थाने में तैनात था। पुलिस को मृतक कांस्टेबल के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आर्थिक रूप से परेशान होने की बात कही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, साथ ही अन्य पहेलुओं को भी देखा जा रहा है
