कार में रंगरलियां मनाते युवती की बाहों में था कांस्टेबल
आगरा के सिपाही को सीओ सिटी ने कार में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। सीओ ने दोनों को फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Trending Video
ललितपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सिपाही आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में तैनात है। सिपाही गुरुवार को बड़े चौराहे पर जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के एक मोहल्ला निवासी युवती को कार में बैठाकर रंगरलियां मना रहा था। इसकी भनक सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह को लग गई। मौके पर पहुंचे सीओ ने सिपाही व युवती को पकड़ लिया कोतवाली से सिपाही व दरोगा बुलाकर दोनों को हवाले कर दिया।
सिपाही ने बताया कि युवती उसकी रिश्तेदार है। वह कार में युवती से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान सीओ सिटी ने पकड़ लिया। युवती से कई बार पुलिस ने पता जानने का प्रयास किया, लेकिन वह हर बार गुमराह करती रही। प्रभारी कोतवाल कमलेश कुमार ने बताया कि सीओ सिटी ने युवक व युवती को पकड़ा है। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।