दंपति ने लिया देहदान का संकल्प

दंपति ने लिया देहदान का संकल्प
X


चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से एक दंपति ने देहदान का संकल्प लिया है। कपड़ा बाजार 5 काबरा मोहल्ला निवासी कैलाश चंद्र पुत्र कानमल काबरा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लिया। दम्पति के संकल्प पत्र भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कालेज को भिजवा दिए गए। कैलाश काबरा ने बताया कि मृत्यु के उपरांत इस शरीर का कोई भी सदुपयोग हो सके तो उस से बढ़कर कोई भी दान नहीं हो सकता। पुनीत कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महावीर इंटरनेशनल के देहदान प्रभारी प्रकाश पोखरना एवं नवनीत मोदी ने बताया कि संस्था के माध्यम से अब तक कुल 29 लोगों ने देहदान के संकल्प पत्र प्रस्तुत किए हैं जिनमें से 4 देहदानियो की मृत्यु उपरांत देह को मेडिकल कॉलेज को भिजवाया गया जबकि 4 लोगों की मृत्यु कोरोना काल के दौान  हो गई थी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अभय संजेती एवं पदाधिकारियों ने कैलाश काबरा एवं प्रमिला देवी का अभिनंदन कर उनके परिवार के प्रति आभार जताया।
 

Next Story