फास्टफूड के ठेले का सिलेंडर फटा, जोरदार धमाके के साथ टंकी दो हिस्सों में बंटी, युवक झुलसा

फास्टफूड के ठेले का सिलेंडर फटा, जोरदार धमाके के साथ टंकी दो हिस्सों में बंटी, युवक झुलसा
X

 

राजधानी भोपाल में सोमवार शाम को हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेफॉर्म के सामने छोला रोड पर एक फास्टफूड के ठेले में लगा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में फास्टफूड के ठेले में रखा सामान पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया। ब्लास्ट से पहले ठेला संचालक आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया, जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हनुमानगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक पवन सेन ने बताया कि 25-26 वर्षीय युवक छोला रोड में फास्टफूड का ठेला लंबे समय से लगा रहा था। आज भी उसने करीब तीन बजे ठेला लगाया था। शाम करीब 6 बजे वे फास्टफूड तैयार कर रहा थ, तभी ठेले में लगे घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर की आग बुझाने के चक्कर में ठेला संचालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ऑटो में बैठाकर हमीदिया में भर्ती करा दिया है।

भीड़ हटाते ही फटा सिलेंडर
एएसआई पवन सेन ने बताया कि घटना स्थल पर शाम का वक्त होने के कारण भीड़ लग गई थी। पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और वहां से लोगों को दूर हटा दिया। इसके बाद सिलेंडर दो टुकड़ों में फट गया। एक टुकड़ा पास में झाड़ियों में जा गिरा, जबकि दूसरा टुकड़ा ठेले पर गिरा, जिससे ठेले में रखा पूरा सामान सड़क के किनारे बिखर गया।

एडीसीपी जोन-3 राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि ठेला संचालक युवक आग बुझाते समय झुलस गया है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सकों की अनुमति मिलते ही उससे पूछताछ की जाएगी, तक उसका नाम पता चलेगा। युवक महीनों से वहां ठेला लगा रहा था, लेकिन उसका मूल नाम व पता कोई नहीं जानता है। आसपास के ठेला संचालकों की मदद से उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश पुलिस कर रही है।
 

Next Story