राहुल के सत्यमेव जयते कार्यक्रम की तारीख बदलकर 9 अप्रैल की गई, उसी दिन पीएम भी मैसूरु में रहेंगे
चुनावी राज्य कर्नाटक में नौ अप्रैल को दो एक ही दिन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी उस दिन अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दरअसल कांग्रेस ने राहुल गांधी के के 5 अप्रैल के सत्यमेव जयते कार्यक्रम में बदलाव कर इसकी तारीख नौ अप्रैल कर दी है। उस दिन प्रधानामंत्री का भी मैसुरु में कार्यक्रम है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कोलार में पांच अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' नौ अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कोलार में पांच अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' नौ अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कोलार में संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी को उनके भाषण के लिए अदालत की ओर से दो साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई। इसलिए, पार्टी ने कोलार से संविधान को बचाने के लिए अपनी लड़ाई शुरू करने का फैसला किया है।