युवक की हत्याकर शव फेंका, तीन टुकड़ों में बटा है शव
कानपुर. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल इमली के पीछे वाली गली में तीन टुकड़ों में बटा शव मिला है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हत्यारों ने युवक के शव को तीन टुकड़ों में काटकर तीन अलग-अलग बोरों में भरकर रखा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
लाल इमली के पीछे एक गली है। जो ग्वालटोली से एक्सेल हॉस्पिटल चुन्नीगंज की तरफ जाती है। इलाकाई लोगों ने बताया कि शनिवार की सुभा तीन बोरे गली में रखे दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने जब गौर किया तो उनसे खून रिस रहा था।
इस पर लोगों ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी तो कर्नलगंज एसीपी मो. अकमल खां थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और बोरे खोल कर देखे गए तो 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ।
तीन बोरों में से एक में कमर से नीचे का भाग भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर था। एसीपी ने बताया कि युवक की हत्याकर शव यहां पर लाकर फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।