फैक्ट्री में तबीयत बिगडऩे के बाद ठेकेदारकर्मी की मौत, मुआवजे के लिए प्रदर्शन, समझाइश पर शांत हुआ मामला

 फैक्ट्री में तबीयत बिगडऩे के बाद ठेकेदारकर्मी की मौत, मुआवजे के लिए प्रदर्शन, समझाइश पर शांत हुआ मामला
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना अंतर्गत ओसवाल पॉलीफेब में कार्य करते समय अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद एक ठेकेदारकर्मी की मौत हो गई। मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों व मजदूरो ंने मुआवजे को लेकर कुछ देर प्रदर्शन किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने से मामला शांत हो गया। हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के ऊंचा गांव निवासी हीरालाल 35 पुत्र मांगीलाल सालवी अभी ओसवाल पॉलीफेब में ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। बुधवार को हीरालाल की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। इसके चलते परिजन व मजदूर फैक्ट्री पर जमा हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी कासौटिया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से हल निकालने की बात कही। इसके कुछ देर बाद इन दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके चलते हंगामा शांत हो गया और शव को वहां से ले जाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की मौत हृदयघात से होने की आशंका है। 

Next Story