वीकेंड कफ्र्यू के पहले दिन सुनसान बाजार

X
By - Nagendra Singh | IST
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए 60 घंटे के वीकेंड कफ्र्यू के पहले दिन सवाईपुर सहित बन का खेड़ा, ढेलाणा, कुड़ी व चावंडिया आदि कई गांवों के बाजार सुबह से ही सुनसान हैं।
Next Story