क्षैत्र का विकास भाजपा का प्रमुख उद्देश्य-आक्या

क्षैत्र का विकास भाजपा का प्रमुख उद्देश्य-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत सोनगर में एक करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के उद्घाटन विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा किये गये। इस अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहां कि क्षैत्र का विकास हमेंशा से ही भाजपा का प्रमुख उद्देश्य रहा है। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का पूरी तरह से मानस बना लिया है। उन्होने कहां कि ग्राम पंचायत सोनगर में अनेक विकास कार्य कराये गये है। ग्राम पंचायत क्षैत्र के 645 परिवारों को प्रधानमंत्री गरीण कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 21.90 लाख की राशि से 21 परिवारों के पक्के आवास तैयार किये गये। विकास कार्याे के तहत सोनगर, दहीखेड़ा, सोकिया, लक्ष्मीपुरा, दुवावा व भूचरतो की खेड़ी आदि में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 15 लाख रूपये की लागत के 5 सामुदायिक भवन, 10 लाख की लागत के 4 सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख रूपये के 5 नाला व पुलिया निर्माण कार्य, 17 लाख रूपये की लागत ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्य, 8 लाख की लागत महिला स्नानघर व शौचालयो के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्याे के कुल 1 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्याे के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये। कार्यक्रम  की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, सीपी नामधराणी, नंदकिशोर कोठारी, हरीशचंद्र सिंह, रामेश्वर धाकड़, छोटुलाल धाकड़ थे। इस अवसर पर जगदीश सिसोदिया, रतनलाल धाकड़, राजेन्द्र कुमार मीणा, लोकेश धाकड़, मांगुसिंह, गोपालसिंह, किशन सुथार, बगदीराम धाकड़, लक्ष्मण सुथार, कालुलाल धाकड़, कालु गुर्जर, गोपाल भोई, कैलाश भोई, नंदलाल भोई, देवीलाल मीणा, कालुलाल शर्मा, मदन सुहालका व गोपाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story