आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुबंद हुआ क्षतिग्रस्त
X
By - piyush mundra |7 July 2023 1:49 PM GMT
चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के पुठोली गांव के लाल बाई फूल बाई मंदिर के गुंबद पर गुरूवार रात आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद टूटकर नीचे गिर गया है। दरअसल तेज गरजना के साथ हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पुठोली गांव का लाल बाई फूल बाई माताजी का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर के पुजारी ठाकुर नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि तेज चमक के साथ मंदिर के छत पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मंदिर का गूंबद क्षत विक्षत हो गया। तेज बिजली गिरने के साथ ही मंदिर के गुम्बद के बड़े पत्थर गिर गए और छोटे पत्थर आस पास के घरों पर भी गिरे, गनीमत रही की रात के समय कोई इंसान और जानवर नही था, अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
Next Story