चालक की अचानक बिगड़ी तबीयत, ईलाज करवा कर लौटा तब तक चोर चुरा ले गये ट्रेलर

चालक की अचानक बिगड़ी तबीयत, ईलाज करवा कर लौटा तब तक चोर चुरा ले गये ट्रेलर
X

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के जालमपुरा चौराहे से चोर ट्रेलर चुरा ले गये। दरअसल, चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह ट्रेलर खड़ा कर उपचार कराने अस्पताल चला गया। डेढ़ घंटे बाद जब वह ईलाज लेकर लौटा तब तक यह वारदात हो चुकी थी। जहाजपुर पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
जहाजपुर पुलिस ने हलचल को बताया कि प्रताप नगर, चंदेरिया निवासी भंवर सिंह पुत्र महावीर सिंह राणावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह काकरवा, भोपालसागर निवासी भैंरूसिंह राजपूत का ट्रेलर चलाता है। 31 मई को वह, बोरुन्दा से बजरी भरने के लिये जहाजपुर आया था । बजरी नाका जालमपुरा चौराहे के पास नाके से पहले स्वस्ती धाम मन्दिर के पास परिवादी चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह नाके के पास ट्रेलर खड़ा कर जहाजपुर अस्पताल चला गया। डेढ़ घंटे बाद ईलाज लेकर जब वह नाके के पास लौटा तो उसे ट्रेलर नहीं मिला। आस-पास तलाश की, लेकिन ट्रेलर नहीं मिला।  यह ट्रेलर चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story