साकेत साहित्यकार सम्मेलन में कविताओं की गूंजी महक

साकेत साहित्यकार सम्मेलन में कविताओं की गूंजी महक
X

 

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के सभागार में साकेत साहित्य संस्थान आमेट के तत्वावधान में जिला स्तरीय साकेत साहित्यकार सम्मेलन व काव्यगोष्ठी का आयोजन आमेट ब्लाॅक अध्यक्ष पारसमल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि साकेत साहित्य संस्थान राजसमंद के जिलाध्यक्ष पूरण शर्मा थे । विशिष्ट अतिथि संस्थान के जिला सचिव कमल अग्रवाल , आमेट नाॅडल अधिकारी दूल्हे सिंह झाला, पीईईओ नरेश टांक, रविंद्र प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला महिला मंत्री वीणा वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव थे । संचालन संस्थान के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने किया। अतिथियों का स्वागत विजय सिंह सोलंकी, रामनारायण सालवी, भूपेंद्र पुरोहित, अशोक कुमार खटीक ने किया । इस अवसर पर काव्यगोष्ठी की शुरुआत कवयित्री वीणा वैष्णव राजसमंद द्वारा सरस्वती वंदना मां शारदे ज्ञान का प्रकाश दे गीत से हुई । इसके बाद आमेट के प्रसिद्ध गीतकार राजा बाबू ने त्रिलोकी रो नाथ अठे बन्यो ग्वालों रे व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया । बाल साहित्यकार कुसुम अग्रवाल कांकरोली ने जिला ये राजसमंद है हमें तो यही पसंद है, साहित्यकार नारायण सिंह राव ने राजस्थानी कहानी दवा सूं परहेज बढ़ो, दलीचन्द कच्छारा आमेट ने आदमी बड़ा बन कर छोटे को भूल रहा, साहित्यकार मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने एक बंदर अति सुन्दर कविता के माध्यम से हनुमान चरित्र पर, प्राध्यापक पारसमल जाट ने जायें तो कहाॅं जायें इस शहर में, कमल अग्रवाल ने वर्तमान परिदृश्य पर, नव कवयित्री काव्या वर्मा आगरिया ने ग़ज़ल व गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी , मोहन लाल रेगर देवगढ़ ने किसान पर कविता गांव में नहीं  खेत पर जिसका बसेरा, सुरेश शर्मा सशक्त कुंवारिया ने श्रृंगार पर फ़्री का प्यार, चन्द्रशेखर शर्मा नारलाई ने वीर रस में मेवाड़ धरा, पन्नाधाय व श्रीराम लल्ला पर , कवयित्री वीणा वैष्णव ने दिल तक पहुंचे आह मेरी ,वो राग कहां से लाऊं गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी । संस्थान के जिलाध्यक्ष पूरण शर्मा ने राजस्थानी छंद , क्या थे ओर क्या हो गए आदि कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया । काव्यगोष्ठी का संचालन संस्थान के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र प्रकाश, शिवपाल सिंह चुण्डावत,जुगल किशोर वर्मा ,करण सिंह राव सहित साकेत साहित्य संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।

Next Story