अस्पताल में दम तोडऩे वाले बुजुर्ग की नहीं हुई पहचान, पुलिस को परिजनों का इंतजार

अस्पताल में दम तोडऩे वाले बुजुर्ग की नहीं हुई पहचान, पुलिस को परिजनों का इंतजार
X

 भीलवाड़ा  बीएचएन। एक माह से जिला अस्पताल में उपचार ले रहे बुजुर्ग  की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पहचान नहीं हो पाई। 
पुलिस के अनुसार, करीब एक माह पूर्व 60 वर्षीय एक बुजुर्ग जिला अस्पताल में बीमारी हालत में भर्ती हुआ था। उसकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला। ऐसे में उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया गया। इसके बाद इलाज लेकर वह पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया। उसे कोरोना वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद भी उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार को इस बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।मृतक के शाहपुरा थाना क्षेत्र का निवासी होने की बात सामने आई, लेकिन पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी दूसरे दिन शव की पहचान नहीं हो पाई। हैडकांस्टेबल गुलामनबी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। 
 

Next Story