महिला को हाथी ने सूंड में उठा कर पटका, शरीर के हो गए 3 टुकड़े
जयनगर. ग्राम कल्याणपुर में शनिवार की रात दल से भटककर पहुंचे एक हाथी ने आंगन में सो रही महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को क्षेत्रीय विधायक व आला अधिकारी गांव में पहुंचे। मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि दी गई।
सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के कटेरापारा निवासी 55 वर्षीय सुंदरी बाई पति गजरु बरगाह शनिवार की रात घर के आंगन में सो रही थी। इसी बीच देर रात करीब 1 बजे बलरामपुर जंगल से भटककर पहुंचे एक हाथी ने महिला को अपनी सूंड से उठाकर करीब 10 मीटर दूर ले जाकर पटक-पटककर उसकी जान ले ली।
हाथी द्वारा किए गए हमले से महिला का शरीर तीन टुकड़ों में बंटकर क्षत विक्षत हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने महिला की जान लेने के बाद पड़ोसी बंधन उरांव पिता हीरालाल के घर में भी तोडफ़ोड़ करते हुए दीवार गिरा दी। गांव में उत्पात मचाने के बाद देर रात हाथी खुटहनपारा की ओर चला गया।