जिंदा जला देना चाहिए आदिपुरुष की पूरी टीम को, आगबबूला हो मुकेश खन्ना ने फिर निकाली भड़ास

जिंदा जला देना चाहिए आदिपुरुष की पूरी टीम को, आगबबूला हो मुकेश खन्ना ने फिर निकाली भड़ास
X

 डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर VFX और स्टारकास्ट तक को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए और विरोध किया। इसी बीच एक बार फिर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी भड़ास निकाली। इस बार वह इतने गुस्सा में दिखे कि उन्होंने यह तक कह दिया कि आदिपुरष की पूरी टीम को 50 डिग्री पर जिंदा जला देना चाहिेए। मुकेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के खिलाफ जहर उगला। आपको बता दें कि भारी विरोध के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। ग्लोबली फिल्म 400 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है।

 

मुकेश खन्ना ने की 100 करोड़ हिंदुओं से जागने की अपील

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ मुकेश खन्ना ने अपना विरोध जारी रखा है। उन्होंने 'भारत के 100 करोड़ हिंदुओं' से जागने और रामायण के अपमान को रोकने के लिए विरोध में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने आदिपुरुष की टीम को श्राप देते हुए कहा कि उन्हें 50 डिग्री पर जिंदा जला दिया जाए। एक इंटरव्यू में खन्ना ने कहा- "उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए। कल मैंने अपने चैनल पर कहा था कि इस पूरी टीम को पचास डिग्री पर खड़ा करके जला देना चाहिए।''

मनोज मुंतशिर पर निकाली मुकेश खन्ना ने भड़ास

इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने मनोज मुंतशिर पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा- “कहते हैं मनोज मुंतशिर बहुत बड़ा लेखक है। मैने फॉलो कभी नहीं किया है उनको। पर उनकी बचकानी बातें सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा है। मुझे लगा था कि इतनी आलोचना के बाद जब पूरा हिंदुस्तान खड़ा हो गया तो ये मुंह छुपाएंगे। लेकिन ये बोले, 'वाल्मीकि जी का वर्जन था, फिर उसके बाद में तुलसीदास जी का वर्जन था, फिर उसके बाद में रामानंद सागर जी का वर्जन था। ये मेरा संस्करण है। अरे भाई, तुम कौन हो? आप क्या वाल्मीकि के ऊपर हैं, जो बच्चों को बोलेगे कि पुरानी बातें भूल जाओ, मैं जो बताता रहा हूं वही सही है?”

हनुमान और राम के चित्रण पर किया मुकेश खन्ना ने कमेंट

मुकेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- “इनहोने हनुमान को चमडा पहनना दिया। राम को इन रंगों के सैंडल पहनने दिए। न राम की मूंछ हो सकती है, न कृष्ण की, न विष्णु की। हम बड़े हुए हैं उनको देख कर।”मुकेश ने कहा कि टी-सीरीज के भूषण कुमार, जो आदिपुरुष के सह-निर्माता हैं, उन सभी अच्छे कामों को बर्बाद कर रहे हैं जो उनके पिता गुलशन कुमार ने किए थे। आप जानते हैं कि टी-सीरीज़ की स्थापना किसने की। उन्होंने राम और अन्य देवताओं के भजनों को इतना लोकप्रिय बना दिया कि वे गाने टी-सीरीज की सबसे अधिक बिकने वाली संपत्ति बन गए थे। वह खुद बैठकर भजन सुनते थे। और अब, उनका बेटा है, ऐसी रामायण बना रहा है। क्या वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा है या उनकी विरासत को गंदा कर रहा है?

Next Story