बरसात से किसानों के खिले चेहरे, खाद बीज की दुकानों पर लगी भीड़

 बरसात से किसानों के खिले चेहरे, खाद बीज की दुकानों पर लगी भीड़
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। बिपरजॉय चक्रवात के चलते बरसे पानी ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। खरीफ की फसलों की बुवाई को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बिपरजॉय ने मिटा दी है। किसानों ने बताया कि मानसून से पूर्व हुई बरसात से खरीफ की फसलों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी के चलते उन्हें फसलों के नष्ट होने का डर सता रहा था लेकिन अब चक्रवात के कारण हुई बरसात से उन्हें राहत मिली है। उम्मीद है कि मानसून भी जल्द ही आएगा और फसलों को उससे फायदा होगा। चक्रवात के कारण हुई वर्षा से कपास की फसलें खिल उठी हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्पादन हर वर्ष की अपेक्षा बेहतर रहेगा। अच्छी बरसात होने से किसानों की खाद-बीज की दुकानों पर भीड़ लग गई है। बरसात को लेकर किसानों ने ज्यादातर मूंगफली, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द एवं मक्का के बीजों की खरीदारी की। किसानों को उम्मीद है कि अगर अभी से ही फसलों को खाद बीज दे दिया जाए तो उन्हें इस बार बंपर पैदावार मिलेगी।  

Next Story