मानसून की बरसात से खिल उठे किसानों के चेहरे
चितौड़गढ़। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शहर सहित जिले में पिछले तीन दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी होने से किसानो के चेहरे खिल उठे। बुधवार को भी जिलेभर में सवेरे से मूसलाधार बारिश के चलते पूर्व में हुई बरसात के फलस्वरूप कई क्षेत्रों में किसानों से बोवनी कर देने से फिर से हुई बरसात से अच्छी फसल के आसार बन रहे है। इधर बरसात के कारण शहर की सड़के जलमग्न हो गई वही कुंभानगर रेल्वे अंडर ब्रिज के एक तरफ पानी भर जाने से वाहनों का जाम लग गया। जिला मुख्यालय व अन्य क्षेत्रों मं रिमझिम वर्षा का दौर प्रारम्भ हुआ जो शाम तक जारी रहा, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत की अनुभूति हुई। तथापि उम्मीद है कि मानसून के प्रवेश के साथ ही अब जिला भी तरबतर होगा। दोपहर में घिर आई काली घटाओं के साथ ही तेज बौछारे प्रारम्भ हुई जिसके चलते लोगों को बरसात से बचाव के जतन करते देखा गया, वही कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन धारियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर जिला चिकित्सालय मंे स्थित महिला बाल चिकित्सालय के शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डो में पानी टपकने से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।