किसानों की जमीन पर कब्जा किए बैठा है परिवार, सम्राट साइकल को लेकर कांग्रेस पर स्मृति का वार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने अमेठी की दुर्दशा का सदन में जिक्र किया और राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी की सरकार के समय में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया.
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान के लिए, स्वयं सहायता ग्रुप को लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि आज एक माननीय सदस्य यहां बोलकर गए जिनकी अमेठी के चार विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने जमानत जब्त करा दी थी. उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रूस के साथ जब असॉल्ट राइफल की डील हुई तब उसके लिए कंपनी अमेठी में स्थापित की गई.
केंद्रीय मंत्री ने 1971 में 623 रुपये में अमेठी के एक चर्चित फाउंडेशन की ओर से मेडिकल कॉलेज के लिए 40 एकड़ जमीन लिए जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेठी के नागरिकों को बार-बार ये कहा गया कि मेडिकल कॉलेज खोल दिया जाएगा लेकिन उस जमीन पर परिवार के लिए गेस्ट हाउस बनवाया गया. स्मृति ईरानी ने अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी की एक रिपोर्ट का भी सदन में उल्लेख किया.
आयुष्मान कार्ड लेकर पहुंचे मरीज का नहीं किया उपचार
नन्हेलाल मिश्रा नामक मरीज के उपचार का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड लेकर परिवार के फाउंडेशन के अस्पताल गए तो उन्हें लौटा दिया गया और उनकी मौत हो गई. स्मृति ईरानी ने कहा कि ये रिपोर्ट कहती है कि बीमारी के अनुरूप मरीज का उपचार नहीं हुआ. 623 रुपये प्रतिवर्ष 40 एकड़ जमीन पर ये आज भी विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग आज सदन में बैठकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे थे.
स्मृति ईरानी ने सम्राट साइकल का जिक्र करते हुए कहा कि 80 के दशक में कहा गया कि आइए, फैक्ट्री हम लगाएंगे. फीता काटेंगे. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री बंद हो जाती है और वो जमीन परिवार के पास चली जाती है. किसान कोर्ट जाता है, कोर्ट का आदेश लाता है और वे कोर्ट के आदेश का हनन करते हैं और आज भी उस जमीन पर बैठे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि आज ये सदन में आकर गरीबों की बात करते हैं.
परिवार ने बेटा-बेटी के नाम से बना दिया हॉस्टल
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में आधुनिक भारत के निर्माण की बात कही गई है. फुरसतगंज में एकेडमी है, सरकार की जमीन है. परिवार ने बेटा और बेटी के नाम से हॉस्टल बना है. बोर्ड पर जब वो थे, पूरी एकेडमी के संचालन के लिए विदेशी कंपनी पर विश्वास किया. उन्होंने कहा कि फुरसतगंज एयरपोर्ट का विदेशी कंपनी ने क्या हाल किया, वह इस रिपोर्ट में है. स्मृति ईरानी ने कहा कि आज फुरसतगंज एयरपोर्ट भी ऑपरेशनलाइज होने की ओर है.
गरीबों की जमीन लौटाते क्यों नहीं
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो सदन में बैठकर नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे थे, उनसे पूछती हूं कि 623 रुपये वार्षिक रेंट पर ली गई गरीबों की जमीन लौटाते क्यों नहीं. सम्राट साइकिल के किसानों को जमीन लौटाते क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि चार लाख से अधिक लोगों के सिर पर छत नहीं थी. बीजेपी की सरकार में इन परिवारों को आवास दिया गया. दो लाख से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए.