परिजनों को पता थी आफताब की करतूत, इसलिए घर छोड़कर पूरा परिवार हुआ गायब

परिजनों को पता थी आफताब की करतूत, इसलिए घर छोड़कर पूरा परिवार हुआ गायब
X

श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला का परिवार अज्ञात स्थान पर चला गया है। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। मानिकपुर पुलिस (पालघर) ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आफताब का परिवार पुलिस को बिना बताए किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट हो गया है।

श्रद्धा के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जब मानिकपुर पुलिस ने आफताब को वसई बुलाने के बाद उसका बयान लिया, तो आफताब का परिवार किसी अज्ञात स्थान पर चला गया। आफताब का परिवार भी लिस के संपर्क में नहीं है। श्रद्धा वाकर के परिजनों ने थाना मानिकपुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में आफताब को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया। आफताब ने कहा कि वह और श्रद्धा अब साथ नहीं रहते हैं। परिवार को पुलिस की जानकारी के बिना दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि उन्हें बेटे की गतिविधियों का अंदाजा था। इसलिए वे पुलिस को सूचित किए बिना जल्दबाजी में चले गए। शिफ्टिंग के समय आफताब भी घर आ गया। आफताब ने घर से अपना कुछ सामान एकत्र किया। मानिकपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए पहले समन के बाद ही परिवार शिफ्ट हुआ। 

  पुलिस ने आफताब से दो बार की पूछताछ

पुलिस ने तीन नवंबर को दूसरी बार आफताब को बुलाया था। मानिकपुर थाने के पुलिस अधिकारी आठ नवंबर को दिल्ली गए थे। 26 अक्टूबर को मानिकपुर पुलिस ने पहली बार आफताब का बयान लिया, हालांकि यह मौखिक था जिसमें उसने सिर्फ झगड़े के बाद श्रद्धा के जाने की बात कही थी। तीन नवंबर को उनका लिखित बयान लिया गया था, जबकि पुलिस ने इस समन के दौरान कागजी दस्तावेज, बैंक खाते का विवरण और मोबाइल फोन की लोकेशन आरोपित के सामने पेश की थी, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

Next Story