दादी की अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो लोगों की मौत; तीन घायल
अस्थि विसर्जन के उपरांत सभी लोग कार से वापस गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे नए हाईवे पर सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा ओवरब्रिज के निकट चालक कार से नियंत्रण खो बैठा।ब्रजघाट से अस्थि विसर्जन कर कार से वापस लौट रहे हरियाणा निवासी लोगों की तेज रफ्तार कार सिंभावली क्षेत्र के नए हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर ओवरब्रिज पर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी घायल हैं। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
हरियाणा के जनपद जींद के थाना जुलैना क्षेत्र के गांव किला जफरगढ़ निवासी सूरज सोमवार को अपनी मृतक दादी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए गंगानगरी ब्रजघाट आया था। जिसके साथ कार में दया सिंह, राजपाल, अमन और अजमेर भी थे।
अस्थि विसर्जन के उपरांत सभी लोग कार से वापस गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे नए हाईवे पर सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा ओवरब्रिज के निकट चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद ओवरब्रिज पर पलट गई। घटना में सूरज (32 वर्ष) और दया सिंह (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजपाल, अमन और अजमेर घायल हो गए। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां से चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां अजमेर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं शवों को कब्जे में लिया गया।
सिंभावली थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। जिनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।