उदयपुर घूमने गया परिवार, सूने घर से चोरों ने उड़ाया चार लाख का माल

भीलवाड़ा बीएचएन। हर दिन चोरी की नई वारदात सामने आ रही है, लेकिन इन बढ़ती चोरियों को रोकने के पुलिस कोई इंतजाम नहीं कर पा रही है। जाहिर है कि पुलिस की शिथिलता से चोर बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा वारदात, जिले के फूलियाकलां कस्बे में हुई, जहां एक मकान से चोर 2 लाख 85 हजार रुपये की नकदी के साथ ही लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। गृहस्वामी परिवार सहित घूमने उदयपुर गया था, जिसके चलते मकान सूना था। रात में हुई वारदात के बाद सुबह जब गृहस्वामी की मां की मंदिर जाने के दौरान घर के दरवाजे पर नजर पड़ी तो दरवाजा खुला था। इसके चलते मां ने अपने बेटे को सूचना दी। परिवार ने लौटकर थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया।
पुलिस ने हलचल को बताया कि रघुनाथ मंदिर चौक, फूलियाकलां निवासी धर्मेन्द्र सोनी पुत्र महावीर प्रसाद सोनी ने रिपोर्ट दी कि 21 मई 2023 को दोपहर 2 बजे वे, अपने परिवार सहित उदयपुर की ओर घूमने के लिये घर से निकले। पीछे मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोर अंदर घूसे और मकान के अंदर सामने वाले कमरे में रखी आलमारी से 35 हजार रुपये नकद, चांदी के आभूषण 4 जोड़ी छोटी पायजेब, 5 जोड़ी बिछुड़, 1 अंगुठी, मोर कड़ा जोड़ी, डेढ़ तोला सोने की रखड़ी, 5 ग्राम की अंगूठी, 6 ग्राम की 1 जोड़ी कर्णफुल , जबकि मकान के दूसरे कमरे में पलंग के बाक्स मे से ढाई लाख रूपये नगद, चांदी की1 जोड़ी बड़ी पायजेब (250 ग्राम), तीन जोड़ी छोटी पायजेब (450 ग्राम), 1 हाथ का कड़ा (80 ग्राम) , तीन ग्राम सोने की कान की बाली चुरा ले गये। चोर मेन गेट का ताला भी साथ ले गये।
इसके बाद सुबह 8 बजे परिवादी की मां आशा देवी मन्दिर जाने के लिये उसके मकान के बाहर से गुजरी तो मुख्य द्वार खुला होकर चोरी होने की जानकारी हुई। उसी समय माता ने फोन कर उसे घटना की जानकारी दी। गृहस्वामी ने उदयपुर से लौटने के बाद चोरी का यह मामला दर्ज करवाया है। सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि वारदात से उसे चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
