चांद का दीदार कर पूरा हुआ करवा चौथ का व्रत, 14 तस्वीरों में देखें सितारों ने कैसे मनाया पर्व

चांद का दीदार कर पूरा हुआ करवा चौथ का व्रत, 14 तस्वीरों में देखें सितारों ने कैसे मनाया पर्व
X

पूरे देश में कोई भी त्योहार हो उसे आम और खास सभी लोग बढ़-चढ़कर मनाते हैं। आज सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, जिसे बी टाउन के सितारों ने भी बड़े ही धूमधाम से मनाया। सितारों में करवा चौथ का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। किसी का शादी के बाद पहला करवा चौथ था, तो किसी ने सबके साथ मिलकर पूजन किया। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं आपके पसंदीदा सितारों ने इस साल करवा चौथ कैसे मनाया... 

गीता बसरा

शूटिंग में व्यस्त हैं गीता बसरा

अपनी फिल्म 'नोटरी' की शूटिंग के चलते अभिनेत्री गीता बसरा ने इस साल घर से दूर करवा चौथ मनाया। वह इस समय फिल्म के शेड्यूल के लिए भोपाल में हैं और पति हरभजन सिंह डैडी ड्यूटी पर मुंबई में हैं। जानकारी के अनुसार कपल ने वीडियो कॉल के जरिए करवा चौथ मनाया और गीता ने शूटिंग के दौरान भी अपना व्रत रखा था। दिलचस्प बात यह है कि गीता एक शादी के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने दुल्हन के कपड़े पहने थे।

कटरीना कैफ-विक्की कौशल।

कटरीना कैफ का पहला करवा चौथ
कटरीना कैफ का यह पहला करवा चौथ है। अभिनेत्री ने पति विक्की कौशल के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने सास और ससुर के साथ भी नजर आ रही हैं। कटरीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, तो विक्की क्रीम कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में कटरीना अपना पूजा की थाली के साथ नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी

सुनीता कपूर के घर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के घर उनकी पत्नी सुनीता कपूर धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं, जिसमें बी टाउन के सितारे भी पहुंचते हैं। इस मौक पर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, महीप कपूर समेत कई सितारे पहुंचे थे। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सुनीता कपूर के घर पूजा करने के दौरान का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक रील भी शेयर की है, जिसमें वह लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

नेहा कक्कड़

पति के साथ क्यूट पोज देती दिखीं नेहा कक्कड़ 
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी करवा चौथ के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दीं और अपने पति रोहनप्रीत के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में नेहा लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, नेहा ने रोहनप्रीत को अपना चांद भी बताया है।

मौनी रॉय

पति के साथ रोमांटिक हुईं मौनी रॉय
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने पहले करवा चौथ को पति सूरज के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में मनाया। गोल्डन कलर की साड़ी में मौनी बला की खूबसूरत लगी, तो सूरज भी व्हाइट कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे। किसी फोटो में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, तो किसी में सूरज मौनी को किस कर रहे हैं।

रवीना टंडन

साड़ी में खूब जंची रवीना टंडन
रवीना टंडन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीले रंग की साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनेत्री ने गजरे और हैवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

नीति मोहन

नीति मोहन ने भी दिखाई झलक
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नीति मोहन ने भी पति के साथ करवा चौथ की तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में दोनों बेहद प्यार से एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे चांद भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।

वरुण धवन-नताशा

वरुण ने पत्नी संग साझा कीं तस्वीरें
वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। चांद का दीदार कर पूजा के बाद की इन तस्वीरों में वरुण और नताशा बेहद प्यारे लग रहे हैं। वरुण ने फैंस को भी करवा चौथ की बधाई दी है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में हैं, लेकिन वह किसी भी भारतीय त्योहार को मनाने से चूकती नहीं हैं। अभिनेत्री ने विदेश में भी पति निक जोनस के नाम की मेहंदी लगाई है और छलनी व लाल चूड़े के साथ तस्वीर साझा की है।


 

सोनम कपूर

सज-सवंरकर तैयार हुईं सोनम कपूर 
सोनम कपूर ने करवा चौथ के मौके पर व्रत नहीं रखा है। क्योंकि उनका कहना है कि उनके पति आनंद को इन चीजों में ज्यादा विश्वास नहीं है, लेकिन अभिनेत्री को त्योहार के मौके पर सजना-सवंरना खूब पसंद है। इसलिए उन्होंने दुल्हन की तरह सजकर तस्वीरें साझा की हैं।

सपना चौधरी

पति की आरती करती दिखीं सपना 
करवाचौथ के मौके पर सपना चौधरी ने भी अपने पति की आरती करते हुए वीडियो साझा किया है। इससे पहले उन्होंने लाल रंग की साड़ी में भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।

मोनालिसा

दुल्हन के लिबास में दिखीं मोनालिसा 
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा भी करवाचौथ का व्रत थीं। इस खास मौके के लिए उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। अभिनेत्री ने अपने पति के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।

दिशा

राहुल ने छुए दिशा के पैर
पिछले साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधे राहुल और दिशा ने गुरुवार को अपना दूसरा करवा चौथ मनाया। राहुल ने दिशा के पैर छुए और त्योहार पर उनका सम्मान करते हुए उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा।

Next Story