उपली ओडन में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा । शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर दिन भर शिवालयों में भक्तों की कतारे रही। शिव भक्तों ने शिव आराधना के पर्व पर पूजा अर्चना और दर्शन किए। समीप के ऊपली ओडन स्थित विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व परंपरा अनुसार धूमधाम से मनाया गया। उपली ओडन स्थित गौरी-शंकर महादेव मंदिर के सेवक गिरिराज पालीवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर गौरी-शंकर को आलौकिक श्रृंगार में सजाया गया। दिनभर अभिषेक सहित पूजा पाठ का क्रम निरंतर जारी रहा। पर्व पर कई भक्त पहुंचे । गिरी शंकर की विशेष आरती की गई। साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही राम दरबार में स्थित राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी को भी अनूठा श्रृंगार धराया गया। इस दौरान दिनेश पालीवाल, राजेश पालीवाल जोनु पालीवाल, भानुप्रतापसिंह, मनीष पालीवाल, प्रशांत पालीवाल, गुनु पालीवाल सहित कई भक्त मौजूद थे।