मतदान अधिकारियों का ​​​​​​​प्रथम प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा

मतदान अधिकारियों का ​​​​​​​प्रथम प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा
X

चित्तौड़गढ़ । विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को 50- 50 के समूह में विभिन्न कक्षों में सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण सामग्री से युक्त पुस्तिका उपलब्ध कराई गई एवं सभी मतदान अधिकारियों को सी विजील ऐप डाउनलोड करवाया गया। प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण डीएलएमटी डॉ.कनक जैन व ओमप्रकाश पालीवाल ने किया ।

आदर्श मतदान केंद्र व प्रदर्शनी

 प्रशिक्षण स्थल पर आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया जिसमें एएलएमटी को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय के रूप में नियुक्त किया गया। इसमें वोटिंग कंपार्टमेंट बनाकर बीयू, सीयू एवं वीवीपेट लगाकर मतदान का प्रायोगिक अभ्यास करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी एवं यूआईटी सचिन हिम्मत सिंह बारेठ ने आज विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों का अवलोकन कर प्रशिक्षण कार्य को देखा । निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रदीप चौधरी थे। प्रशिक्षण स्थल पर ही प्रशिक्षणार्थियों एवं व्यवस्था में लगे हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है । सभी मतदान अधिकारियों से डाक मतपत्र के लिए प्रपत्र 12 भी भरवाए गए।

कारण बताओं नोटिस जारी

 प्रशिक्षण के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण राम अवतार जांगिड़, व्याख्याता (भादसोड़ा) शांतिलाल सुथार भूअनि (मंडफिया) पटवारी चंद्रपाल चौधरी(निम्बाहेड़ा) एवं अशोक कुमार सैनी(रावतिया), नरेश दत्त व्यास,वअ (पावली), कौशल किशोर जीनगर, व्याख्याता, (गंगरार) तथा पटवारी विकास धाकड़( निंबाहेड़ा) , शंकर लाल (चित्तौड़गढ़) ,ललित कुमार सेन (साड़ास) ,कमल सिंह चुंडावत (भूपाल सागर) ,सुरेश (डूंगला) तथा विनोद हरिजन (डूंगला) को कारण बताओं नोटिस जारी किए। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ की ओर से जारी इन नोटिसों में संबंधित कार्मिकों को तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Next Story