भारत में मार्च में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, दुनिया पर भी खतरा बढ़ा

भारत में मार्च में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, दुनिया पर भी खतरा बढ़ा

भारत, श्रीलंका, अमेरिका और पाकिस्‍तान जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। ओडिशा के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती के अनुसार मार्च में भारत में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। पश्चिम बंगाल एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के चार नए मरीज मिले हैं। चारों ही हाल ही में अमेरिका से लौटे थे। संक्रमित चार लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं और नदिया जिले के मूल निवासी हैं। चौथा संक्रमित व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है। इनके संपर्क में आए 33 लोगों की टेस्टिंग की गई है। फिलहाल, चारों मरीजों की हालत स्थिर है।

वहीं, चीन की बात करें तो शंघाई की 70% आबादी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ चुकी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार शंघाई के श्मशान में हर दिन 5 गुना ज्यादा लाशें आ रही हैं। दुनिया के कई देशों ने चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं। इनमें भारत, जापान, इजराइल, ऑस्‍ट्रेलिय, इटली, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, स्पेन और अमेरिका शामिल हैं। इन देशों के प्रतिबंध पर चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये देश उसके यात्रियों को टारगेट बना रहे हैं। हालांकि अमेरिका ने कहा कि चीन से आने वालों पर प्रतिबंध साइंटिफिक नजरिए से सोचकर ही लगाए गए हैं।

Read MoreRead Less
Next Story