फिर सक्रिय हुआ गिरोह :सावधान! ईको कार के साइलेंसर की होने लगी चोरी

फिर सक्रिय हुआ गिरोह :सावधान! ईको कार के साइलेंसर की होने लगी चोरी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। ईको कार मालिक सावधान!  ईको कार के साइलेंसर की चोरी करने वाले एक गिरोह ने फिर दस्तक दी है।  हनुमान नगर थाना सर्किल में इस गैंग ने इस तरह की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को भी परेशानी में डाल दिया है। बता दें कि पूर्व में दर्जनों साइलेंसर चोरी की वारदातें शहर में हो चुकी है और एक गिरोह को सुभाषनगर थाना पुलिस ने पहले गिरफ्तार भी किया था। 
जानकारी के अनुसार, गौतम आश्रम के पास, ज्योति कॉलोनी,ऊंचा निवासी रामनिवास पुत्र धन्नालाल रैगर ने हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दी कि उसके इको वाहन के सायलेंसर से  केजलीकन्वेटर को बदमाशा चोरी कर ले गये। यह वाहन वारदात के समय घर के बाहर खड़ा था। इस वारदात से परिवादी को 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  
 दरअसल, पूर्व में गिरोह के पकड़े जाने के दौरान ये बात सामने आई है कि ईको कार में लगाई गई साइलेंसर में कुछ विशेष तरह की धातुएं पाई जाती हैं, उन्हें महंगे दामों में बेच दिया जाता है। इस मामले में गेराज मालिकों का कहना है कि  ये साइलेंसर काफी महंगे होते हैं। इसलिये चोर, ये साइलेंसर चोरी करते हैं। 


 

Next Story